dewas me ghumne ki jagah | Dewas Tourist Places

7

dewas me ghumne ki jagah देवास मध्य प्रदेश का काफी प्रसिद्ध शहर है और देवास को धार्मिक नगरी के नाम से भी जाना जाता है अगर आप घूमने के शौकीन है तो आप मध्य प्रदेश के देवास में घूमने के लिए जा सकते हैं देवास शहर की स्थापना राजपूत वंश द्वारा की गई थी और यहां पर आपको कई सारे प्रसिद्ध मंदिर भी देखने को मिल जाएंगे जिनमें चामुंडा माता मंदिर देवास का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है

इसके अलावा भी देवास में आपको बहुत कुछ देखने को मिल जाएगा देवास भोपाल और इंदौर के बीच में स्थित है आप देवास इंदौर और भोपाल दोनों जगह से पहुंच सकते हैं दोस्तों अगर आप देवास घूमने की सोच रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको dewas me ghumne ki jagah से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे

1. माता टेकरी – dewas me ghumne ki jagah

माता टेकरी देवास की सबसे प्रसिद्ध धार्मिक जगह है यह मंदिर एक पहाड़ी पर बना हुआ है जहां से आप देवास का खूबसूरत नजारा भी देख सकते हैं यहां पर आपको चामुंडा माता और कालिका माता के मंदिर देखने को मिलते हैं और यहां पर पूरी साल बड़ी मात्रा में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए आते हैं और नवरात्रों के समय पर याह भारी मात्रा में भक्त आते हैं यहां से आपको प्रकृति का खूबसूरत नजारा भी देखने को मिलेगा

देवास रेलवे स्टेशन से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर है आप सुबह और शाम के समय यहां जाएंगे तो आपको बहुत मजा आने वाला है अगर आप पैदल नहीं चलना चाहते तो यहां पर डोलो की व्यवस्था की गई है जिनके द्वारा आप काफी आसानी से नीचे से पहाड़ी पर चढ़ जाएंगे इसके अलावा पैदल मार्ग भी है जहां से आप काफी आसानी से ऊपर पहुंच जाएंगे अगर आप पेडल चलना चाहते हैं तो आपको यह मंदिर जरूर जाना चाहिए

2. कुशाभाऊ ठाकरे उद्यान – dewas ghumne ki jagah

अगर आप देवास घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको कुशाभाऊ ठाकरे उद्यान घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यहां पर आपको चारों तरफ हरियाली और पार्क वगैरा देखने को मिलेगा अगर आप पिकनिक मनाना चाहते हैं या आपके बच्चों को खेलने का शौक है तो आप इस जगह पर जा सकते हैं यह एक काफी अच्छा पिकनिक स्पॉट है इसके अलावा अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है तब भी आपके लिए या काफी अच्छा होने वाला है आप सुबह और शाम के समय पर यहां पर जा सकते हैं

3. चापड़ा डेम – dewas mein ghumne ki jagah

अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है और आपको प्रकृति से बहुत ज्यादा प्रेम है तो आपको चापड़ा डेम घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए यह एक शानदार जगह है जो देवास के काफी करीब है यह जगह देवास से थोड़ी दूरी पर स्थित है और यहां टूरिस्ट लोग बड़ी भारी मात्रा में पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं यहां का शांत वातावरण आपको अलग प्रकार का एक्सपीरियंस देने वाला है यह जगह देवास से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और बारिश के समय में अगर आप यहां जाएंगे तो आपको और ज्यादा मजा आने वाला है

4. महादेव मंदिर – ghumne ki jagah in dewas

महादेव मंदिर भगवान शिव को समर्पित मंदिर है और यह शहर के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक है अगर आप देवास जाते हैं तो आपको यह मंदिर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए और शिवरात्रि के दौरान यहां भव्य आयोजन किए जाते हैं और श्रद्धालु बड़ी- भारी संख्या में शिवरात्रि के मौके पर आते हैं यह मंदिर देवास रेलवे स्टेशन से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर है अगर आप सावन के महीने में यहां आते हैं तो आपको भारी मात्रा में श्रद्धालु देखने को मिलेंगे अगर आप हिंदू धर्म को मानते हैं और भगवान शिव के भक्त हैं तो आपको यह मंदिर जरूर जाना चाहिए

5. गिद्या खो झरना – dewas m ghumne ki jagah

गिद्या खो झरना एक प्राकृतिक झरना है जो देवास के काफी ज्यादा नजदीक पर है यह स्थान प्राकृतिक प्रेमियों के लिए काफी अच्छा है यहां पर आप ट्रैकिंग वगैरा भी कर सकते हैं और बरसात के समय में यहां का दृश्य काफी ज्यादा खूबसूरत होता है यह जगह देवास से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और मानसून के मौसम में यह झरना काफी तेजी से चलता है और चारों तरफ आपको हरियाली और जंगल देखने को मिलते हैं अगर आप बरसात के समय में देवास  जाते हैं तो आपको यह जानना देखने के लिए जरूर जाना चाहिए

6. शिवगिरि तीर्थ – dewas ke aas paas ghumne ki jagah

शिवगिरी तीर्थ धार्मिक और प्राकृतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है यहां पर भगवान शिव की एक विशाल प्रतिमा है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से बड़ी-बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं आप भी इस तीर्थ स्थान को देख सकते हैं यहां का शांत वातावरण और शिव प्रतिमा आपको एक अलग प्रकार का एक्सपीरियंस देने वाला है देवास शहर से  मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर है महाशिवरात्रि और सावन के समय में यहां पर काफी खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है अगर आप इस समय यहां आते हैं तो आपको अलग प्रकार का अनुभव मिलेगा

7. देवास किला – dewas ke pass ghumne ki jagah

देवास का किला अभी देवास में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और यह शहर के सबसे पापुलर टूरिस्ट प्लेस में से एक है यह किला काफी ज्यादा पुराना है और काफी ज्यादा खूबसूरत है यहां पर बड़ी संख्या में टूरिस्ट किले को देखने के लिए आते हैं यह देवास शहर के काफी करीब  बना हुआ है अगर आप देवास जाते हैं तो आपको यह झरना भी जरूर देखना चाहिए

निष्कर्ष  dewas me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको dewas me ghumne ki jagah की बेस्ट जगह के बारे में विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि हम देवास में कौन-कौन सी जगह घूमने के लिए जा सकते हैं

Related Posts