narsinghgarh me ghumne ki jagah | मध्य प्रदेश का मिनी कश्मीर

12

narsinghgarh me ghumne ki jagah दोस्तों अगर आप घूमने के शौकीन है तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत खास होने वाला है जी हां दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में आपको नरसिंहगढ़ मध्य प्रदेश के बारे में बताएंगे जिसे मालवा का कश्मीर भी कहा जाता है नरसिंहगढ़ अपने हरियाली और झीलों के लिए जाना जाता है नरसिंहगढ़ का इतिहास काफी पुराना रहा है

और नरसिंहगढ़ की स्थापना सन 1681 ईस्वी में राजा देवी सिंह द्वारा की गई थी नरसिंहगढ़ पहले परमार वंश के अधीन आता था बाद में ग्वालियर रियासत के प्रभाव में आ गया नरसिंहगढ़ रियासत ब्रिटिश काल में एक महत्वपूर्ण जगह थी नरसिंहगढ़ घूमने के लिए आपको बहुत सारी ऐतिहासिक जगह देखने को मिलेगी जिसमे नरसिंहगढ़ किला परशुराम सागर झील जंगल सफारी आदि है अगर आप इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ते हैं तो हम आपको narsinghgarh me ghumne ki jagah के बारे में विस्तार से बताएंगे

1. नरसिंहगढ़ किला

नरसिंहगढ़ किला मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित एक प्राचीन और ऐतिहासिक किला है यह किला पहाड़ी की चोटी पर बना हुआ है यह किला देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है इसके चारों तरफ आपको प्राकृतिक सुंदरता भी देखने को मिलेगी और इस किले  के कारण ही नरसिंहगढ़ को मालवा का कश्मीर भी कहा जाता है इस किले का निर्माण सन 17 बी शताब्दी में राजा देवी सिंह द्वारा करवाया गया था और इस किले में आपको नरसिंहगढ़ की सांस्कृतिक विरासत देखने को मिलेगी इस किले ने कई  ऐतिहासिक लड़ाइयां भी देखि है

जिनका यह साक्षी है नरसिंहगढ़ के किले में आपको राजपूताना और मालवा शैली की वास्तुकला देखने को मिलती है यह किला पहाड़ी पर बना हुआ है जिसके कारण आपको वहां से प्रकृति और नरसिंहगढ़ का शानदार दृश्य देखने को मिलता है किले के अंदर आपको दरबार हॉल महल सैनिक कच गुप्त सुरंगे भी देखने को मिलती है इसके पास ही परशुराम सागर झील किले की सुंदरता को और ज्यादा बढ़ती है

अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है तो आपके लिए यह स्थान खास होने वाला है नरसिंहगढ़ किला आप अपने निजी वाहन से भी जा सकते हैं अगर आप हवाई जहाज से जा रहे हैं तो आपको भोपाल उतरना होगा जिसके बाद आपको वहां से कोई बस टैक्सी लेना होगा और सड़क मार्ग से आप भोपाल इंदौर और कई सारे अन्य शहरों से भी नरसिंहगढ़ पहुंच सकते हैं

2. चतुर्भुज मंदिर नरसिंहगढ़

अगर आप नरसिंहगढ़ जा रहे हैं तो आपको चतुर्भुज मंदिर जरूर जाना चाहिए यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है जिसमें भगवान की मूर्ति है यह मंदिर अपने धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है इस मंदिर का निर्माण भी राजा देवी सिंह द्वारा करवाया गया था यह मंदिर 200 से 300 वर्ष पुराना बताया जाता है

इस मंदिर में आपको राजपूताना और मालवीय शैली की वास्तुकला देखने को मिलती है मंदिर परिषद में आपको और भी कई सारे देवी देवताओं की मूर्ति भी देखने को मिलती है एवं मंदिर शांति और आध्यात्मिक का केंद्र है यहां पर भारी मात्रा में श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए आते हैं एवं रामनवमी जन्माष्टमी और विष्णु जयंती पर याहा विशेष आयोजन किए जाते हैं अगर आप घूमने के शौकीन है तो आपको यह मंदिर जरूर जाना चाहिए

3. सागर झील

सागर झील मध्य प्रदेश के नरसिंहगढ़ शहर में स्थित है खूबसूरत झील है इसे परशुराम सागर के नाम से भी जाना जाता है यह झील नरसिंह किले के काफी ज्यादा पास में स्थित है इस झील का निर्माण राजा देवी सिंह द्वारा करवाया गया था यह झील अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जानी जाती है अगर आप प्रकृति प्रेमी है

और शांत वातावरण आपको पसंद है तो आपको नरसिंहगढ़ किले के पास स्थित झील को देखने के लिए जरूर जाना चाहिए झील चारों तरफ से हरियाली और पहाड़ियों से गिरी हुई है जो इसे काफी ज्यादा आकर्षक बनाती है अगर आप फोटोग्राफी और पिकनिक मनाने के शौकीन है तो आपके यहां जरूर जाना चाहिए बरसात के समय में यहां पर काफी मात्रा में टूरिस्ट आते हैं

4. नरसिंहगढ़ वन्यजीव

अगर आप पशु प्रेमी है तो आपको नरसिंहगढ़ में वन्य जीव टूरिस्ट प्लेस देखने के लिए जरूर जाना चाहिए यहां पर आपको कई प्रकार के जानवर देखने को मिल जाएंगे जैसे चीतल सांभर नील गाय लकड़बग्घा तेंदुआ जंगली सूअर इसके अलावा इसमें कई सारे पक्षी भी देखने को मिल जाएंगे जैसे मोर चिल और गिद्ध और कई प्रकार के प्रवासी पक्षी भी आप यहां पर देख सकते हैं अगर आप जंगल सफारी के शौकीन है तो आपके लिए यह जगह काफी ज्यादा आकर्षित होने वाली है अगर आप नरसिंहगढ़ घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको यह देखने के लिए जरूर जाना चाहिए इस वन्य जीव की स्थापना सन 1974 में की गई थी

5. कैसे पहुँचें?

नरसिंहगढ़ मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में स्थित है और यह भोपाल और इंदौर दोनों प्रमुख शहरों से अच्छी तरह से कनेक्ट है यहां पहुंचने के लिए आप सड़क मार्ग रेल और हवाई मार्ग भी उपलब्ध है सड़क मार्ग से जाने के लिए आपको नरसिंहगढ़ भोपाल कोटा हाईवे एनएच 46 और राजगढ़ रोड से जाना होगा इसके अलावा आप भोपाल इंदौर ग्वालियर उज्जैन जैसे अन्य शहरों से भी बस टैक्सी द्वारा भी यहां काफी आसानी से पहुंच सकते हैं भोपाल से इसकी दूरी 120 किलोमीटर है

इंदौर से 190 राजगढ़ से 25 होगा ग्वालियर से 180 किलोमीटर है अगर आप रेल से जाते हैं तो आपको राजगढ़ रेलवे स्टेशन पर उतरना होगा वहां से नरसिंहगढ़ मात्र 25 किलोमीटर है अगर आप बिना जंक्शन उतरते हैं तो वहां से आपको राजगढ़ 110 किलोमीटर और नरसिंहगढ़ भी आपको 110 किलोमीटर पड़ेगा भोपाल रेलवे स्टेशन से आपको 120 किलोमीटर पड़ेगा अगर आप हवाई मार्ग से जाते हैं

तो आपको राजा भोज  राष्ट्रीय हवाई अड्डा भोपाल पर उतरना होगा जहां से आप 120 किलोमीटर बाद नरसिंहगढ़ पहुंच जाएंगे इसके अलावा इंदौर अगर आप उतरते हैं तो यहां से आपको 190 किलोमीटर रोड मार्ग से जाना होगा

6. ठहरने की व्यवस्था

अगर आप नरसिंहगढ़ घूमने के लिए जा रहे हैं तो आपको रहने के लिए कई सारे गेस्ट हाउस धर्मशाला है और होटल भी मिल जाएगी यहां पर आपको प्रमुख होटल जो आपके बजट फ्रेंडली मिल जाएगी

(A) होटल और गेस्ट हाउस

👉 होटल नरसिंह पैलेस

  • बजट होटल
  • बुनियादी सुविधाओं से लैस
  • नरसिंहगढ़ बस स्टैंड के पास

👉 होटल शिवम पैलेस

  • साफ-सुथरे कमरे और सुविधाजनक स्थान
  • फैमिली और ग्रुप यात्रियों के लिए अच्छा विकल्प

👉 एमपी टूरिज्म रेस्ट हाउस (MP Tourism Guest House)

  • मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा संचालित
  • आरामदायक और सुरक्षित ठहराव

(B) धर्मशालाएं और अतिथि गृह

👉 हनुमान मंदिर धर्मशाला

  • धार्मिक यात्रियों के लिए उपयुक्त
  • सस्ती और सुविधाजनक व्यवस्था

👉 नगर पालिका गेस्ट हाउस

  • नरसिंहगढ़ के मुख्य बाजार क्षेत्र के पास
  • बजट ट्रैवलर्स के लिए अच्छी सुविधा

निष्कर्ष  narsinghgarh me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको narsinghgarh me ghumne ki jagah के आसपास घूमने की कुछ बेहतरीन जगह के बारे में बताया है  आप किस प्रकार यहां पर पहुंच सकते हैं और ठहरने की व्यवस्था भी आपके यहां पर हमने बताइए अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है

और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद नरसिंहगढ़ घूमने की बेहतरीन जगह के बारे में समझ गया है तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts