pachmarhi me ghumne ki jagah | pachmarhi me ghumne ki jagah in hindi

10

pachmarhi me ghumne ki jagah – मध्य प्रदेश का स्विट्जरलैंड पचमढ़ी मध्य प्रदेश में अगर कोई सबसे ज्यादा घूमने लायक जगह है तो वाह जगह है पचमढ़ी भोपाल से 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है पचमढ़ी का इतिहास काफी पुराना है और जैसा बताते हैं की महाभारत काल में यहां पांडव कुछ समय के लिए यहां पर आए थे इसके कारण यहां पर मानव गुफाएं भी मौजूद है 1857 में ब्रिटिश काल के दौरान जेम्स ने इस जगह की खोज की थी पचमढ़ी में ब्रिटिश काल के कई सारे चर्च बंगले बने हुए हैं

यहां पर कई सारे धार्मिक स्थान भी हैं जिनमें जटा शंकर और चौरागढ़ मंदिर जो भगवान शिव को संभालते हैं यह काफी ज्यादा फेमस है पचमढ़ी काफी ज्यादा खूबसूरत है और यहां पर घूमने के लिए प्रति वर्ष लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं अगर आप पचमढ़ी जाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको पचमढ़ी में घूमने लायक कुछ जगहों के बारे में हिंदी में बताएंगे

1. पांडव गुफाएं – Pachmarhi me ghumne ki jagah

पचमढ़ी की पांडव गुफा का इतिहास काफी पुराना माना जाता है ऐसा बताया जाता है कि जब पांडवों को वनवास हुआ था तब उन्होंने कुछ समय पचमढ़ी की इन गुफाओं में बिताया था और यह गुफाये तभी की मानी जाती है इसलिए इन गुफाओं का नाम भी पांडव गुफाओं है यह गुफाएं पत्तर को काटकर बनाई गई थी यहां से आप पचमढ़ी का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं अगर आप पचमढ़ी जाते हैं तो आपको इन गुफाओं में घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

2. पचमढ़ी कैथोलिक चर्च – Pachmarhi में घूमने की जगह

पचमढ़ी के चर्च का निर्माण 1875 में ब्रिटिश काल के दौरान हुआ था इसे हम क्लॉथ जज के नाम से जानते हैं या पचमढ़ी का काफी प्रसिद्ध प्लेस है इस चर्च में आपको ब्रिटिश और फ्रेंच गोथिक शैली का मिश्रण देखने को मिलेगा इस चर्च की खिड़कियां खूबसूरत रंगीन कांच से बनाई गई है जो बाइबल की कला कृतियों को दर्शाती है चर्च के अंदर आपको काफी शांत वातावरण देखने को मिलेगा आप और यह चर्च काफी पुराना है जिसके कारण टूरिस्ट यहां बड़ी मात्रा में घूमने के लिए आते हैं अगर आप क्रिश्चियन धर्म को जानना चाहते हैं या अगर आप क्रिश्चियन है तो आपको यह चर्च घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए

3. बी फॉल्स (Bee Falls) – Pachmarhi m ghumne ki jagah

बीफाल्स पचमढ़ी की सबसे पॉपुलर जगह है जहां पर खूबसूरत झरना चलता है और यह जगह घने जंगलों के बीच बनी हुई है यह झरना लगभग 35 मीटर की ऊंचाई से गिरता है जिसके कारण यहां पर गर्मियों के समय में घूमने में काफी ज्यादा मजा आता है यह जगह देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है

और पचमढ़ी के लोगों का या पानी पीने का मुख्य स्रोत भी है अगर आप पचमढ़ी जाते हैं तो आपको इस झरने में घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए और अगर आप गर्मी के समय में जाते हैं तो आपके यहां पर काफी ज्यादा मजा आने वाला है क्योंकि गर्मियों के समय में यहां पर काफी ठंडक रहती है और अगर आप  नहाते हैं तो आपको और मजा आएगा इसलिए पचमढ़ी जाने पर आपको यहां जरूर जाना चाहिए

4. जटाशंकर गुफा पचमढ़ी – Pachmarhi mein ghumne ki jagah

जटाशंकर पंचमढ़ी के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थान में से एक जगह है जो भगवान शिव को समर्पित है यह एक प्राकृतिक गुफा है जो एक गहरी खाई के अंदर बनी हुई है और पहाड़ों के बीच गिरी हुई है इसे जटाशंकर नाम इसलिए दिया गया है क्योंकि यह चट्टानों का आकार शिवजी की जटाओं जैसा देखने में लगता है कहा जाता है

कि भगवान शिव ने भस्मासुर नाम के राक्षस से बचने के लिए इस गुफा में शरण ली थी गुफा के अंदर एक शिवलिंग भी बना हुआ है और यहां पर सब भक्त पूजा अर्चना करते हैं गुफा काफी ज्यादा पवित्र मानी जाती है और गुफा में आपको काफी ठंडक देखने को मिलती है अगर आप शिवरात्रि के समय पर यहां पर जाते हैं तो आपको भारी संख्या में भक्त  यहां पर देखने को मिलेंगे क्योंकि शिवरात्रि के मौके पर देश-विदेश से लोग यहां पूजा करने के लिए आते हैं

5. Chauragarh (चौरागढ़) – Pachmarhi mai ghumne ki jagah

चौरागढ़ पचमढ़ी के प्रमुख धार्मिक स्थान में से एक माना जाता है और यह स्थान भगवान शिव को समर्पित है और यह जगह पहाड़ी पर काफी ऊंचाई पर बनी हुई है यहां पहुंचने के लिए लगभग आपको 1300 सीढिया चढ़ना  पड़ती है चौरागढ़ एक काफी पवित्र स्थान माना जाता है और यहां बड़ी संख्या में ऐसे वक्त पहुंचते हैं यहां पर एक विशाल मंदिर बना हुआ है

और मंदिर के पास आपको बहुत सारे त्रिशूल देखने को मिलेगी ऐसा माना जाता है कि जिन भक्तों की मनोकामना पूरी हो जाती है वाह यहां पर त्रिशूल चढ़ा कर जाते हैं मंदिर के पास आपको हजारों की संख्या में लोहे के त्रिशूल देखने को मिल जाएंगे यहां से आप चारों तरफ का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं और यह जगह काफी ऊंचाई पर बनी हुई है यहां लोग ट्रैकिंग और एडवेंचर करने भी आते हैं और महाशिवरात्रि के मौके पर बड़ी संख्या में से भक्त इस जगह पर जाते हैं अगर आप शिवरात्रि के समय पर यहाँ आते हैं तो आपका एक्सपीरियंस नेक्स्ट लेवल का होने वाला है

6. बड़ा महादेव पचमढ़ी – Pachmarhi mein ghumne wali jagah

बड़ा महादेव एक धार्मिक स्थान है जो भगवान शिव को समर्पित है यह प्राकृतिक गुफा के अंदर एक मंदिर है जो पचमढ़ी के घने जंगलों के बीच बना हुआ है इस गुफा में भगवान शिव की एक बड़ी सी मूर्ति स्थापित की गई है इसके भीतर आपको जल देखने को भी मिल जाएगा जो लगभग 12 महीने शिवलिंग पर गिरता रहता है यह गुफा देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है अगर आप पचमढ़ी जाते हैं तो आपको यह गुफा जरूर देखनी चाहिए और भगवान शिव के दर्शन भी जरूर करने चाहिए

pachmarhi me ghumne ki jagah final word

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको पचमढ़ी के बारे में सारी जानकारी विस्तार से दी है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पचमढ़ी में घूमने के लिए सारी जगह के बारे में पता चल गया है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बता सकते हैं धन्यवाद

Related Posts