Rewa me ghumne ki jagah | tourist place in Rewa

10

Rewa me ghumne ki jagah – रीवा का इतिहास काफी ज्यादा पुराना रहा है और यह मध्य प्रदेश के विंध्याचल पर्वत के पास बसा हुआ एक शहर है रीवा बघेल वंश की राजधानी थी  रीवा का नाम नर्मदा नदी के दूसरे नाम रीवा से लिया गया है रीवा सफेद बाघों के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है वह रीवा व्यापार के लिए भी काफी महत्वपूर्ण रहा है प्राचीन समय में कौशांबी, प्रयाग, और पाटलिपुत्र जैसे शहरों को जोड़ता था।

रीवा की स्थापना सन 1618 में विक्रमादित्य द्वारा की गई थी उन्होंने बांधवगढ़ में रीवा को अपनी राजधानी बनाया था पहले रीवा गुप्त कल्चुरियन और इतिहास शासको का शासन था बघेल ने गुजरात के सोलंकी राजवंश से रीवा तक शासन किया था रीवा में काफी कुछ घूमने के लिए है अगर आप रीवा जाते हैं तो आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना चाहिए क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको रीवा में घूमने से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे

1. केओटी वाटरफॉल (Keoti Waterfalls) – Rewa me ghumne ki jagah

केओटी वॉटरफॉल मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सिरमौर क्षेत्र में बना हुआ एक खूबसूरत झरना है या झरना विंध्याचल पर्वत में है यह टोंस नदी द्वारा बनाया जाता है जो रीवा की प्रमुख नदियों में से एक है इस झरने की ऊंचाई लगभग 98 मीटर है जो की 320 फिट होती है और यह इस क्षेत्र का सबसे ऊंचा झरना है यह झरना हरे भरे जंगलों चट्टानों से घिरा हुआ है और ट्रैकिंग और प्रकृति को पसंद करने वाले लोगों का आकर्षण बना रहता है

मानसून के दौरान यहाँ झरना काफी तेजी से चलता है जब नदी का पानी तेजी से गिरता है तो आसपास का नजारा खूबसूरत होता है सिरमौर के पास होने के कारण यह झरना घूमने के लिए प्रति वर्ष लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं अगर आप भी झरना देखने के शौकीन है और आपको ऐसी जगह पर जाना पसंद है तो आप यह झरना देखने जरूर जा सकते हैं

2. Bahuti Waterfall – Rewa में घूमने की जगह

बहुति  वॉटरफॉल मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित है और इस झरने को राज्य का सबसे ऊंचा झरना होने का गौरव भी प्राप्त है यह सिरमौर के क्षेत्र में स्थित है और यह लगभग 650 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता है जो इसे मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा झरना बनता है यह विंध्याचल पर्वतमाला के बीच में बना हुआ है बारिश के समय में यहां की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है

और इस झरने को देखने के लिए मानसून के समय आने वाले  टूरिस्ट काफी बढ़ जाते हैं इसके आसपास का क्षेत्र हरे भरे  जंगल और गहरी खाइये से बना हुआ है अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और प्रकृति में रूचि रखते हैं तो आपको यह झरना देखने के लिए जरूर जाना चाहिए यह खूबसूरत झरना फोटोग्राफी करने वालों को भी काफी ज्यादा पसंद आने वाला है क्योंकि अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है तो आपके यहां पर खूबसूरत फोटो खींचने का मौका भी मिलेगा

3.Chachai Waterfall – Rewa m ghumne ki jagah

चचाई झरना मध्य प्रदेश के रीवा जिले को सिरमौर क्षेत्र में स्थित एक प्राकृतिक झरना है और यह झरना बीहर नदी पर बना हुआ है और लगभग 130 मी जो की 400 फिट होता है इतनी ऊंचाई से गिरता  है यह राज्य के प्रमुख झरने  से एक है और विंध्याचल पर्वतमाला को यह झरना और ज्यादा सुंदर बनाता है

यह झरना अपनी ऊंचाई और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है खासकर बारिश के दौरान यहां पर भारी मात्रा में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं क्योंकि बारिश के समय में यह झरना अपनी फुल स्पीड पर चलता है और यहां का नजारा काफी ज्यादा खूबसूरत होता है क्योंकि चारों तरफ आपको हरे-भरे जंगल और पेड़ देखने को मिलेंगे

4. रीवा किला (Rewa Fort)  – Rewa mein ghumne ki jagah

अगर आप रीवा जाते हैं तो आपको रीवा का किला घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए रीवा का किला काफी ज्यादा पुराना है और यह  राजपूत द्वारा बनाया गया था यहां के राजशाही का हिस्सा हुआ करता था किले का इतिहास काफी पुराना रहा है और यहां के स्थानीय लोगों और बाहरी आक्रमणकारियों के बीच संघर्ष की कहानी को दरसाता  है किला देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है और इसके अंदर आपको कई सारे महल और मंदिर भी देखने को मिल जाएंगे अगर आप रीवा जाते हैं तो आपको किला जरूर देखना चाहिए

5. गोविंदगढ़ पैलेस (Govindgarh Palace) – Rewa mai ghumne ki jagah

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित गोविंदपुर पैलेस काफी ज्यादा प्रसिद्ध जगह है और यहां पर घूमने के लिए भारी संख्या में टूरिस्ट आते हैं यह रीवा रियासत की एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक धरोहर है इस पैलेस का निर्माण गोविंद सिंह द्वारा सन 19वीं शताब्दी में कराया था यह पैलेस उस समय के राज शाही को  दर्शाता है इस महल में कई शादी ऐतिहासिक घटनाएं घटी हैं और यह प्लेस शाही परिवार का निवास स्थान भी रहा है

अभी के समय में यह मेल टूरिस्ट के लिए खोल दिया है और यह महल काफी ज्यादा ऊंचाई पर बना हुआ है जहां से आप रीवा का खूबसूरत दृश्य भी देख सकते हैं हाल ही  में गोविंदगढ़ पैलेस को पुनर विकास किया जा रहा है और इसे दोबारा से ठीक किया जा रहा है यदि आप रीवा घूमने के लिए जाते हैं तो आपको गोविंदगढ़ पहले जरूर जाना चाहिए

Rewa me ghumne ki jagah final word

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में रीवा में घूमने से संबंधित सारी जानकारी के बारे में विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि हम रीवा में किन-किन जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और हमें कमेंट करके बता सकते हैं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Related Posts