satna me ghumne ki jagah | 10 सतना में घूमने की जगह

5

satna me ghumne ki jagah > सतना मध्य प्रदेश का एक प्रमुख शहर है जो अपने सीमेंट उद्योग और धार्मिक महत्व के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है सतना जिले में एक रेलवे जंक्शन भी है जिसे सतना जंक्शन के नाम से जाना जाता है सतना के पास आपको कई सारे धार्मिक स्थल देखने को मिलते हैं

जैसे मां शारदा मंदिर चित्रकूट जो भगवान राम से जुड़ा हुआ है इसके अलावा और भी कई सारे पापुलर टूरिस्ट प्लेस है जहां पर आप विजिट कर सकते हैं अगर आप सतना घूमने की सोच रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको satna me ghumne ki jagah के बारे में सारी जानकारी विस्तार से उपलब्ध कराएंगे

1. चित्रकूट धाम – satna me ghumne ki jagah

सतना से लगभग 75 किलोमीटर दूरी पर स्थित चित्रकूट धाम हिंदू धर्म के सबसे पवित्र स्थलों में से एक माना जाता है यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और रामायण काल से जुड़े कई सारे मंदिर मिल जाएंगे कामतानाथ पर्वत की परिक्रमा करना हनुमान धारा में स्नान करना और रामघाट पर शाम की आरती का अनुभव लेना आपके लिए एक अलग प्रकार का एक्सपीरियंस देने वाला है

अक्टूबर से मार्च तक का समय यहां आने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है और रामायण के अनुसार भगवान राम ने 12 वर्ष तक चित्रकूट में ही निवास किया था अगर आप सतना जाते हैं तो आपको चित्रकूट घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए इसके अलावा आप यहां पर सती अनसूया आश्रम भी जा सकते हैं और गुप्त गोदावरी के दर्शन भी कर सकते हैं

2. मैहर देवी मंदिर: शारदा माँ का आशीर्वाद – satna ghumne ki jagah

अगर आप सतना जाएं और मैहर वाली मां शारदा के दर्शन ना करें तो आपका सपना जाना बेकार माना जाएगा मैहर वाली मां शारदा सतना जिले में काफी ज्यादा पॉपुलर है और इनका मंदिर एक पहाड़ी पर बना हुआ है जो लगभग 1063  सीढ़ी चढ़ने के बाद आपको मिलता है इसके अलावा अगर आप पैदल नहीं चढ़ सकते तो आप रोपबे के माध्यम से भी ऊपर जा सकते हैं अगर आप सतना जाते हैं तो आपको मां शारदा के दर्शन जरूर करने चाहिए और यहां पर प्रतिवर्ष नवरात्रों के मौके पर भारी संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं

3. भीमकुंड: प्रकृति का अद्भुत करिश्मा – satna mein ghumne ki jagah

कुदरत के इस करिश्मा को देखने के लिए आपको सतना से लगभग 70 किलोमीटर दूर जाना होगा और यह एक प्राकृतिक पॉइंट है इस कुंड के लिए मानता है कि महाभारत काल में भीम ने यह  कुंड खोदा था और यहां पर पानी पिया था चट्टानों से गिरे इस  कुंड में तैरने का मजा ही अलग है आसपास काफी ज्यादा बड़ा जंगल है जहां पर आप ट्रैकिंग कर सकते हैं और पक्षियों को देख  सकते हैं प्राकृतिक प्रेमियों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है अगर आप सतना जाते हैं तो आपके यहां जरूर जाना चाहिए

4. रामवन: रामायण काल की यादें – satna ki jagah in satna

सतना से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रामबन एक शांत जगह है  ऐसा माना जाता है कि भगवान राम ने बनबाश के दौरान यहाँ कुछ समय बताया था यहां के पेड़ पौधे पुराने मंदिर और शांत वातावरण आपको प्राचीन काल में ले जाएंगे पिकनिक के लिए भी यह जगह काफी अच्छी है अगर आप सतना जाते हैं तो आपको यह जगह भी जरूर देखनी चाहिए अगर आप ट्रैकिंग और कैंपिंग के शौकीन है तो आपको रामबन किसी स्वर्ग से काम नहीं होने वाला

5. सतना का लोकल मार्केट – satna m ghumne ki jagah

अगर आप सपना जाते हैं तो घूमने के साथ-साथ स्थानीय बाजारों में भी शॉपिंग करना बिल्कुल ना भूले क्योंकि यहां की हस्तकला साड़ियां बाश की कलाकृतियां और मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध बेसन के लड्डू यहां पर काफी ज्यादा पॉपुलर रहे और  सदर बाजार पर आप सस्ते दामों में अच्छी चीज खरीद  सकते हैं अगर आप सपना जाते हैं तो लोकल मार्केट जरूर जाएं और आपके यहां का एक्सपीरियंस काफी अच्छा होने वाला है

6. पन्ना नेशनल पार्क: जंगल सफारी का मजा – satna ke aas paas ghumne ki jagah

पन्ना नेशनल पार्क सतना से करीब 90 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ एक नेशनल पार्क टाइगर रिजर्व जो हीरो की खानों के लिए भी काफी ज्यादा मशहूर है यहां पर आप सफारी कर सकते हैं और बाघ तेंदुआ और हिरण को भी काफी आसानी से देख सकते हैं पार्क के अंदर ही आपको केन नदी दिख जाएगी जो काफी ज्यादा खूबसूरत है और झरने और चट्टानों के फोटो आप खींच सकते हैं अगर आप सतना जाते हैं तो आपको यह जगह भी जरूर देखनी चाहिए क्योंकि इस जगह पर आपको हर प्रकार के जानवर और पशु पक्षी देखने को मिल जाएंगे

यात्रा टिप्स

अगर आप सतना जाने की सोच रहे हैं तो नवंबर से फरवरी तक का मौसम सुहाना रहता है और आप नवंबर से फरवरी के मौसम में सतना घूमने के लिए जा सकते हैं सतना पहुंचने के लिए आपको रेलवे द्वारा भी सुविधा उपलब्ध है क्योंकि सतना रेल मार्ग के बीच में आता है  इसके अलावा आप बस से भी जा सकते हैं सतना कई सारे शहरों से कनेक्ट है जिसके कारण आपको कई सारे शहरों से काफी आसानी से व्यवस्था हो जाएगी इसके अलावा वहां पर रहने के लिए काफी सारी होटल और रेस्टोरेंट है जहां आप खाना खा सकते हैं और रह सकते हैं

निष्कर्ष  satna me ghumne ki jagah

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको satna me ghumne ki jagah की कुछ पॉपुलर जगह के बारे में बताया है और आप सतना कैसे पहुंच सकते हैं और वहां पर रहने के लिए और घूमने के लिए कौन सा मौसम अच्छा है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप सतना घूमने के लिए जा रहे हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बता सकते हैं धन्यवाद

Related Posts